बारहवीं बोर्ड का परिणाम घोषित : विद्यानिकेतन कनिष्ठ महाविद्यालय की कु.दीक्षा सिहोरे तहसील में प्रथम

0
56
1

गोंदिया / धनराज भगत

इस साल १२ वीं का परिणाम ९३.३७ फीसदी रहा है। इस साल भी रिजल्ट में कोंकण डिविजन ने बाजी मारी है।  कोंकण डिविजन ९१.५१ फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। मुंबई डिविजन ९१.९५ प्रतिशत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इस साल भी १२ वीं के में लड़कियों ने बाजी मारी है। ९५.४४ फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत  ९१.६० फीसदी रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्या निकेतन कनिष्ठ महाविद्यालय आमगांव की छात्रा दिक्षा सिहोरे ने कक्षा १२ की बोर्ड परीक्षा में ९२.६७ %अंक लेकर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
छात्रा की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन किया है।
विद्या निकेतन वेल्फेयर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी, सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष नरेश माहेश्वरी ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।