गोंदिया / धनराज भगत
सालेकसा तहसील अंतर्गत गुरुदेव हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय दरेकसा, सत्र 2023-2024 मे ली गयी कक्षा 12 वी की परीक्षा मे कला शाखा, से 57 मे से 54 विद्यार्थी पास होकर महाविद्यालय का परीक्षाफल 94.73% रहा |जिसमें 4 विद्यार्थीयों ने प्रावीण्य श्रेणी (75%से अधिक गुण )प्राप्त किया,41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे पास हुए और 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी मे पास हुए और 1 विद्यार्थी पास हुए| कु. प्रियंका परदेसी नेताम, इस छात्रा ने 600 मे से 375 गुण अर्थात 79.13%गुण प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किए|प्रियंका की इस उपलब्धि पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकों द्वारा, व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा, और ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा अभिनन्दन कर आगे भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गयी |

