जिले में एकमात्र नगर पंचायत है, जो निर्माण से लेकर अभी तक संकटों के घिरे से निकली ही नही। कभी जनप्रतिनिधि तो कभी प्रशासकीय अधिकारी मुद्दा बनाते गये । फिलहाल अभी यह नगरपंचायत सालेकसा प्रशासन की देखरेख में है । नगर पंचायत सालेकसा की बात करें तो यह ग्रामीण क्षेत्र से सटी हुई है । अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही, अनदेखी करने से नगर पंचायत सालेकसा दिनों दिन विकास से कोसों दूर जाता नजर आ रहा है । बात रोड रास्ते की हो , नालियोकी हो, स्ट्रीट लाइट की हो, ओपन जिम की हो या पीने के पानी की हो हर क्षेत्र में प्रशासन लडखड़ता नजर आ रहा है ।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हलबीटोला में विगत अनेक वर्षों से जल समस्या के लिए संघर्ष जारी रहा अनेक कोशिशों के बाद देढ़ किमी की दूरी से पानी को गांव में पहुंचाया गया । सुचारू रुप से पानी व्यवस्था सुरु थी परंतु संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के अनदेखी और लाफरवाही से विद्युत विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काट दिए जिससे नागरिकों को मिलने वाला पानी अधिकारियों के लापरवाही से मिलना बंद हुआ और गांव में जल संकट गहराया । आज उच्च तापमान के चलते पानी के बगैर जीवन व्यापन कैसा करें❓ यह समस्या इन नागरिकों को यहां उत्पन्न हुई है । क्या इस संकट की घड़ी में उच्च अधिकारी कुछ हल निकाल पाएंगे इस पर जनता की नज़रें टिकी हुई है ।