आमगांव : तालुका अंतर्गत सितेपार में कु. गौरी रामेश्वर सुर्यवंशी ( पालिटेक्निक – प्रथम वर्ष) छात्रा का ब्रेन हेमरेज(सिर में रक्तस्राव) होने से दुःखद निधन हो गया है।
उक्त संकटग्रस्त सुर्यवंशी परिवार को दुख: से निपटने हेतु सांत्वना देने पहुंचे एडव्होकेट दुष्यंत किरसान, पत्रकार इसुलाल भालेकर, जिला सेवादल कांग्रेस सचिव यादवराव भोयर, तालुका किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कौशल हरीणखेडे, सितेपार के सरपंच देवराव बिसेन, टेकचंद हरिणखेडे़, ऋषिकुमार सुर्यवंशी , पेंटर घनश्याम रहांगडाले ,म्रूतका के पिता- रामेश्वर सुर्यवंशी, सुरेंद्र सुर्यवंशी , गोविन्द राव रहांगडाले,मुकेश बागडे़, आदि उपस्थित थे।