गोपाल ने ६६२अंको के साथ “नीट परीक्षा” मे पाई सफलता

0
100

गोंदिया / धनराज भगत

दि.०४ जून को नीट परीक्षा – २०२४ का घोषित परिणामों के तहत आमगांव नगर परिषद अंतर्गत द्वारकाधाम निवासी एवं सालेकसा प.स.तहत केंद्र प्रमुख(रोंढा) यादनलाल मच्छीरके इनके सुपुत्र गोपाल मच्छीरके ने नीट परीक्षा  में ७२० में से ६६२ अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है।

गोपाल को ऑल इंडिया रैंक १९९७८ प्राप्त हुआ है। गोपाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,परिवार जनों एवं गुरुजनों दिया है। गोपाल के इस सफलता पर शिक्षक समिती शाखा सालेकसा, लोधी समाज सेवा समिती,आलोक शाखा आमगांव समेत कई लोगों ने बधाई दी।

Previous article‘जागतिक क्लब फूट डे’ निमित्त जनजागृती
Next articleवर्धा जिल्हा : लोकसभा निवडणुकीत अमर काळे यांचा दणदणीत विजय………