समाजसेवी उमाकांत येळे ने गरीब बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

0
49
{"remix_data":[],"source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
बाटें स्कूली गणवेश एवं खेलकूद सामग्री
आमगांव : आज के फैशनयुग व दिखावे की ओर लालायित रहने वाले फिजूलखर्ची वाले समय में लोग अपना जन्मदिन या अन्य खुशी का पल सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियां देते हैं, जिनमें पैसों वाले संपन्न वर्ग के लोग ही शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों में गरीब लोगों व बच्चों का कोई स्थान नहीं होता। लेकिन इस फैशनेबल व फिजूलखर्ची के युग में अगर कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन ऐसे गरीब बच्चों को अपना जन्मदिन मनाए तो लोग सोचेंगे कि ये तो सिर्फ फिल्मों में होता है। असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है।
असल जिंदगी में कौन ऐसे मानवीय व प्रशंसनीय कार्य करता है.. तो हम कहेंगे कि ऐसे लोग असल जिंदगी में भी होते हैं। आमगांव इंद्रप्रस्थ नगर निवासी समाजसेवी उमाकांत येळे ने रविवार को अपना जन्मदिन ग्राम सिवनी(फार्महाउस) में आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब आदिवासी समाज के बच्चों के बीच जाकर मनाया और बच्चों में शालेय गणवेश एवं सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद की सामग्री वितरित करके जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से “येळे फार्महाउस समूह” के संचालक उमाकांत येळे सहित सिवनी ग्राम अन्य लोग मौजूद थे।
Previous articleदोन जणांचा धबधब्यात बुडून मृत्यू
Next articleकोणताही ताप हिवताप असू शकतो – डॉ सुवर्णा हुबेकर