‘जिले मे खून की कमी’ बाहेकर हॉस्पिटल मे रक्तदान शिविर

0
87

गोंदिया / महेंद्र लिल्हारे

रक्तदान दिवस के उपलक्ष मे जिले वासियों के लिए खून की भारी कमी को देखते हुए बाहेकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे डॉक्टर दीपक बाहेकर डॉक्टर अल्का बाहेकर डॉक्टर अनुराग बाहेकर डॉक्टर गार्गी बाहेकर के अनुसंसा पर महा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे रक्तदाताओं ने 59 यूनिट रक्त दान देकर खून की कमी से जूझ रहे लोगो राहत दिलाई।

आप सब जानते हैं जीवन अमूल्य है और रक्त के बिना जीवन असंभव है, आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में हर दिन एक्सीडेंट हो रहे है और देश की रीढ़ ‘यूवाओ’ का खून बह रहा है ऐसे मे खासकर गर्मी के दिनों में जिले में भयंकर खून की कमी हो रही है इसी को मद्दे नजर बाहेकर अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर और समाज सेवकों ने 59 यूनिट खून दे करके एक शानदार उदाहरण पेश किया है, रक्तदाताओं मे डॉक्टर अनुराग बाहेकर डॉक्टर गार्गी बाहेकर डॉ० प्रशांत कुमार चंद्रप्रकाश पटले नितिन कुमार यादव डॉक्टर रंजीत बिसेन अमित बोमबार्डे डॉ० सतीश बांसोड़ योगेश पारधी उमाकांत कटरे भारत कनौजिया मोतीलाल गौतम डॉ० जय सोनछात्रा ज्ञानेश्वर बिसेन डॉ०नितेश नागभीरे डॉ राकेश गराडे पुनीत डोहरे कृष्ण कुमार पटले उज्जवल वैद्य अजय राहंगडाले राहुल मेंढे अक्षत चौरागडे विशाल पेशने विजय पटले जावेद शेख रामनाथ नागज्योति सुरेंद्र भंडारकर डॉक्टर लिकेश कुमार राहंगडाले अंकित साखरे सेवक बांते लोकेश ठाकरे नकुल राजेश फुले विनोद नंदागवली चिन्मय चौहान राजेश तुरकर डॉ०संजय भगत शेखर नेवारे विकास सहारे नितिन बिसेन नरेश गायधने योगेश नागवंशी गोविंद शर्मा विनोद पटले डी एच ठाकुर सिमरन मेश्राम हर्षल पारधी हिमांशु पारधी पंकज बाहेकर डॉ० रुचिता सोनछात्रा तुलसीदास काटेखाए दीपमाला यादव रोहित दुबे आदित्य सिंघाड़े डॉ गौरव पटले थीमेश्वरी मेश्राम डॉ० कविता भगत डॉक्टर दीपांशु देवनाथ सरकार डॉ० रियाज शेख सुबोध बांसोड़ इत्यादि ने रक्तदान देकर अनूठे तरीके से रक्तदान दिवस मनाया इस पुनीत पावन परोपकारी अवसर पर डॉ दीपक बाहेकर सहित सभी ने कहा कि “रक्तदान ही श्रेष्ठ दान है ए काम सबसे महान है और यही सच्चा जीवनदान है” सभी ने एक स्वर में कहा कि हर हॉस्पिटल में हर ग्रामीण क्षेत्र में हर तालुका क्षेत्र में और हर जिला स्तरीय बड़े शहरों में हर दिन रक्त संकलन शिविर का आयोजन होना चाहिए और समाज सेवकों से आवाहन किया की रक्त संकलन के लिए जगह-जगह जागरूकता मुहिम चलाएं और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ताकी लोगों मे खून देने के प्रति ललक पैदा होना चाहिए तथा औरो का जीवन खून की कमी के कारण आसानी से बचाया जा सके।
रक्त देने से शरीर स्वस्थ रहता है नए खून का संचार होता है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है, कार्यक्रम का संचालन एडमिन सोनिया डांगोरे व योगेश पारधी ने किया तथा आभार डॉक्टर अल्का बाहेकर ने माना।

Previous articleशेअर मार्केटच्या नावाखाली कोट्यावधींची फसवणूक : आमगाव येथील घटना
Next articleमहाराष्ट्र राज्य केंद्रप्रमुख संघ जिल्हा भंडारा ची बैठक संपन्न