सिंगर रोशन राहंगडाले का नया गीत ‘कोयलिया गावसे गाना’ हुआ रिलीज

0
1523
1

गोंदिया /धनराज भगत

पोवारी बोली के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार रोशन राहांगडाले का नया पोवारी गीत ‘कोयलिया गावसे गाना’ दर्शकों और श्रोताओं के बिच रिलीज़ हो चूका है, इस गीत का ऑफिसियल वीडियो ‘रोशन राहंगडाले म्यूजिक’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है। हर साल की तरह ही इस वर्ष भी बारिश का मौसम लगते ही रिलीज़ किया गया एक नया रोमांचक और कुछ नया पोवारी गीत दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।इस बार उन्होंने दर्शकों के लिए कुछ नया करने की कोशिश किया है और वीडियो का स्तर भी अतिउच्च कोटि का है। इसके पहले राजा भोज के पोवारी गानों ने और पोवारी रोमांटिक गीत जैसे सांगू गजब की बात, श्रीमतीजी, उमर नही भई बिहा लाई, पोवारी बिदाई गीत, आदि श्रोताओं को बहुत पसंद आया है और अभी भी लोगों के बिच सुनने को मिलते है। गीत ‘कोयलिया गावसे गाना’ में रोशन राहांगडाले ने गायन के साथ साथ अभिनय भी किया है सह अभिनय के रूप में छत्तीसगढ़ के कलाकारों का साथ मिला है, सह गायिका में बरखा बिसेन और अभिनेत्री मैना चक्रधारी ने अभिनय किया है। रोशन राहंगडाले ने स्वयं इस गीत को लिखा है, राजेश साहू की टीम ने संगीत संयोजन, टीटू कोशले का कैमरा और DOP, कोरिओग्राफी में हेमंत ठाकुर है। इस गीत के निर्माता रोशन राहंगडाले है।