सालेकसा/बाजीराव तरोने
मोहर्रम के पावन पर्व पर मुस्लिम समाज आमगांव खुर्द सालेकसा मे भाईचारे का संदेश देते हुए गौसीया मस्जिद के आगे मुस्लीम समाज संघटना द्वारा रहागिरो को शरबत वितरण किया गया l
इस खास मौके पर मुस्लिम समाज सालेकसा के अध्यक्ष सैय्यद जमीर भाई, मौलाना – मोमिन भाई अंसारी, शेख कदीर भाई, सैय्यद अकील , जमशीद अंसारी, शेख सलीम , मुस्ताक अंसारी, शेख अल्ताफ, सैयद हसनअली, सैय्यद हुसैन, शेख जावेद, सैयद तनवीर, सैयद इरफान, सैय्यद आफताब, साहिल , दानिश, सैय्यद अल्फाज, अर्जुन साह आदि ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर इस कार्यक्रम को नेक दिल से अंजाम दिया l