आमगांव – देवरी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बोरकन्हार एवं जिला जेष्ठ नागरिक सेवा संघ के सयुंक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच रविंद्र घरत, जेष्ठ नागरिक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नारायण जमईवार, कार्याध्यक्ष ॲड.लखनसिंह कटरे,दुलीचंद बुद्धे, सचिव , उपाध्यक्ष अनुप शुक्ला, संचालक दिलीप देशमुख, चंद्रकांत गौतम, तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष इसुलाल भालेकर, पत्रकार राधाकिशन चुटे, रेखलाल टेंभरे, ब्रम्ह कुमारीज वैशाली बहन, कल्पना बहन, सेवानिवृत्त नायब तहसिलदार रमेश रिनाईत, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र शुक्ला के हाथो वृक्षारोपण किया गया।
उपस्थित मान्यवरोंका ग्राम पंचायत बोरकन्हार के उप सरपंच एड, लखनसिंह कटरे ने ” इतिहास आड़ नाही ” यह किताब देकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नेवारे , ग्राम पंचायत सदस्य अनिल खडशिंगे, झुम्मक बोपचे,मंगला कापसे, लता कमल पारधी, ग्राम सेवक अविनाश रहांगडाले,संगणक चालक उल्हास तुरकर, परिचर रामलाल बागडे, भोजराज ब्राह्मणकर, (माजी सरपंच) लखनलाल कटरे, आनंद नारायण ब्राह्मणकर,
संतोष कोरे, चंद्रसेन बोपचे ,आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव अविनाश रहांगडाले एवं आभार दुलिचंद बुध्दे ने माना।