आमगांव – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक नानाभाऊ पटोले के निर्देशानुसार एवं गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलिपभाऊ बन्सोड के आदेश पर आमगांव तहसील के ग्राम किकरीपार, नवेगांव, धामणगांव, शंभुटोला आदि ग्रामों का द्वौरा कर अतिवृष्टि से नुकसान हुये खेती, रोड़ का जायजा लिया।और संपुर्ण जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को प्रेषित की गई।
अतिवृष्टि से हुये नुकसान ईलाके के दौरे में आमगांव विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रामसिंह चौहान, गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इसुलाल भालेकर, सांसद एड, नामदेवराव किरसान के प्रतिनिधि एड, दुष्यंत किरसान, कांग्रेस नेता बाबु मेंढे, युवा कार्यकर्ता अभय ढेंगे, पत्रकार रेखलाल टेंभरे आदि उपस्थित थे।

