कांग्रेसियों ने किया अतिवृष्टि इलाके का दौरा

0
184

आमगांवमहाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक नानाभाऊ पटोले के निर्देशानुसार एवं गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलिपभाऊ बन्सोड के आदेश पर आमगांव तहसील के ग्राम किकरीपार, नवेगांव, धामणगांव, शंभुटोला आदि ग्रामों का द्वौरा कर अतिवृष्टि से नुकसान हुये खेती, रोड़ का जायजा लिया।और संपुर्ण जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को प्रेषित की गई।
अतिवृष्टि से हुये नुकसान ईलाके के दौरे में आमगांव विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रामसिंह चौहान, गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इसुलाल भालेकर, सांसद एड, नामदेवराव किरसान के प्रतिनिधि एड, दुष्यंत किरसान, कांग्रेस नेता  बाबु मेंढे, युवा कार्यकर्ता  अभय ढेंगे, पत्रकार  रेखलाल टेंभरे आदि उपस्थित थे।

Previous articleमाजी खासदार शिशुपाल पटले यांनी दिला भाजपचा राजीनामा
Next article२६ व २७ जुलैला मा. खासदार प्रफुल पटेल गोंदिया व भंडारा जिल्ह्यात