आमगांव – गडचिरोली / चिमुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ, नामदेवराव किरसान की और से आमगांव विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले आमगांव, सालेकसा एवं देवरी तहसील के जिला परिषद की शालाओ में अध्ययनरत छात्रों को निशुल्क काफियों का वितरण किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आमगांव तहसील के जि, प, शाला किकरीपार नवेगांव धामणगांव एवं शंभुटोला में दि, 24 जुलाई 2024 से किया गया है।
काफियों का वितरण करते हुए जि, प, शाला धामणगांव में गोंदिया जिला कांग्रेस के महासचिव एव आमगांव विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रामसिंह चौहान, जिला सचिव इसुलाल भालेकर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबुभाउ मेंढे, युवा कार्यकर्ता प्रल्हाद ( बब्बर) बिसेन, रेखलाल टेंभरे, अभय ढेंगे , मुख्याध्यापक पारधी, सहा, शिक्षक मोटघरे, छात्र छात्रायें आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।