गोंदिया : मा. सांसद प्रफुल पटेल के प्रमुख उपस्थितीत में आगामी २ अगस्त २०२४ शुक्रवार को दोपहर ३.३० बजे, विजया लक्ष्मी सभागृह, रिसामा आमगांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का आमगांव विधानसभा के पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन की पूर्व नियोजन तैयारी हेतू आज राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली कार्यालय, गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
आमगांव विधानसभा के पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सांसद प्रफुल पटेल सम्बोधित करेंगे व बूथ संगठन, पक्ष मजबूती व जिल्हा परिषद् निहाय्य कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे। सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कि है।
यावेळी सर्वश्री राजेंद्र जैन, नरेश माहेश्वरी, प्रभाकर दोनोडे, रमेश ताराम, सुरेश हर्षे, सी.के.बिसेन, किशोर तरोने, अजय उमाटे, गोपाल तिवारी, लोकपाल गहाने, चुन्नीलाल शहारे, बिसराम चर्जे, राजकुमार प्रतापगडे, पियूष झा, विनोद कन्नमवार, राजेश भक्तवर्ती, कमल बापू बहेकर, कविता राहंगडाले, सीमाताई शेंडे, सुनील ब्राम्हणकर, महेंद्र राहंगडाले, रवि क्षीरसागर, बबलू बिसेन, सौरभ डोंगरे, सुभाष यावलकर, लोकनाथ हरिनखेड़े, मनीषा नागलवाडे, रमणलाल डेकाटे, सुजीत अग्रवाल, संजीव रावत, अशोक गिरी, स्वप्नील कावडे, प्रमोद शिवणकर, दिलीप महारवाडे, मुन्ना खोब्रागडे, माधव हटवार, भागवत फरकुंडे, इंदल चौहान, सोविन्द बीजेवार, सुनील कापसे सहित पक्ष पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।