आमगांव : श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में काफी भीड़ होती है, लेकिन इस माह(सावन) में भगवान भोलेनाथ को कावड़ के द्वारा जल चढ़ाने को विशेष महत्व माना गया है। इस अवसर प्रतिवर्षानुसार आमगांव के लगभग 100 कांवड़िए दि. 31 जुलाई को सुबह 9 बजे झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। पूरे देश में “बाबा बैजनाथ धाम” कावड़ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है।
कावड़िया सुल्तानगंज से देवघर 115 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है बोलकर तय करते हैं 115 किलोमीटर की इस दूरी में कावड़ियों के लिए जगह-जगह निशुल्क सुविधा समाजसेवी संगठन द्वारा की जाती है। आमगांव से रवाना हुए कावड़ियों ने बताया कि पिछले 25 – 30 वर्षों से आमगांव के आजू-बाजू के ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम के लिए कावड़ यह जा रहे हैं। प्रतिवर्ष कावड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।