सालेकसा आंगनबाड़ी सहायिका पदभर्ती 2024 की प्रथम सूची प्रकाशित

0
856

➡️ 37 केंद्रों के लिए 334 आवेदन प्राप्त

जिला प्रतिनिधि माइकल मेश्राम
9881664865

सालेकसा; महाराष्ट्र में गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील अंतर्गत महिला व बाल विकास प्रकल्प आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती प्रक्रिया की 37 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए आज प्रथम सूची प्रकाशित हुई । जिसमें कुल 334 आवेदनों का समावेश है, तथा इस सूची में पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित किए गए है। जिसमें 14/8/2024 तक लेखी शिकायत के आवेदन मांगे गए है। तथा 16/08/2024 से लेकर 22/08/2024 तक प्राप्त हुवे लेखी शिकायतों का निवारण किया जाएगा एवं इस की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही 26/08/2024 को अंतिम गुणवत्ता मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमे सालेकसा तालुका अंतर्गत एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना प्रकल्प सालेकसा आंगनबाड़ी सहायिका पदभर्ती 2024 की चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित किए जायेंगे.
ऐसी जानकारी श्रीकांत बोपचे विस्तार अधिकारी सांख्यकी, तथा वाय. एस. मेंढे बालविकास प्रकल्प अधिकारी इन्होंने दी है।

Previous articleमा. खासदार प्रफुल पटेलज ०२ ऑगष्ट ला तिरोड़ा व आमगाव येथे
Next articleमिलिंद पंचभाई यांचे दुःखद निधन