गोंदिया : आज दि.२ अगस्त २०२४ को तिरोडा स्थित कुंभारे लॉनं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तिरोड़ा विधान सभा क्षेत्र के पक्ष पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता सम्मेलन सांसद प्रफुल पटेल ने प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर समिती, मुस्लिम यंग समिती, देवी मंदिर कमिटी, साईबाबा पालकी उत्सव समिती व् पक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा प्रफुल पटेल का राज्यसभा में पुनः नियुक्त होने पर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र की प्रगति व उन्नति की सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेकर बूथ संगठन, पक्ष की विचारधारा घर घर तक पहुँचाने का कार्य कार्यकर्त्ता करे यह अपने सम्बोधन में सांसद प्रफुल पटेल ने कार्यकर्ताओं को कही।
इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री मनोहर चंद्रिकापुरे, प्रेमकुमार राहंगडाले, योगेंद्र भगत, अविनाश जयस्वाल, केतन तुरकर, अजय गौर, मनोज डोंगरे, किशोर तरोने, कैलाश पटले, केवल बघेले, अश्विनी पटले, जगदीश बावनथडे, किरण पारधी, नरेश कुंभारे, जिब्राईल पठाण, राजेश गुनेरिया, नीता राहंगडाले, ममता बैस, जया धावड़े, राखी गुनेरिया, सुनीता मड़ावी, ममता हट्टेवार, छाया कटरे, रश्मि बुराड़े, लोकपाल गहाने, नीरज उपवंशी, भोजराज धामेचा, संदीप मेश्राम, किशोर पारधी, रामसागर धावड़े, रवि पटले, अल्केश मिश्रा, जगदीश कटरे, प्रशांत डाहटे, ओमप्रकाश येरपुड़े, सलीम जवेरी, राहुल गहरवार, दिपक जायसवाल, राजेश श्रीरामे, बिजय बुराड़े, विजय बिंजाड़े, जितेंद्र चौधरी, रिताताई पटले, मनोहर राऊत, बबलू ठाकुर, अनिल भगत, पवन पटले, आशीष चौधरी, आनंद बैस, मुकेश पटले, राजु ठाकरे, अतुल भांडारकर, मुन्ना बिंझाडे, विरेंद्र इलपाते, संदीप खनंग, दिलीप असाटी, राजा पठान, पिंटू कोठे, बाबी मिर्ज़ा, शाहीन मिर्ज़ा, संभाजी ठाकरे, थानसिंग हरिनखेड़े, संजय भांडारकर, अजय बारापात्रे, साजन रामटेके सहित बहुसंख्या में पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l