आमगांव : विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव में शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए शालेय मंत्रिमंडल का गठन किया गया। विद्यालय के शाला नायक के रूप में जान्हवी वाढ़ई ,विद्यार्थिनी प्रमुख के रूप में प्राची कटरे ,विद्यार्थी प्रमुख शौर्य असाटी,अनुशासन समिति प्रमुख स्नेहा महारवाड़े, क्रीड़ा समिति प्रमुख जयेश बिसेन तथा सांस्कृतिक समिति प्रमुख ग्रीष्मा शेंद्रे चुनी गई।
मंत्रिमंडल का चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा लिया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पी.बी.भक्तवर्ती के मार्गदर्शन में तथा चुनाव प्रमुख पी.एस.शिंगाड़े के नेतृत्व में यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।इस अवसर पर विद्यालय के पर्यवेक्षक एस.आर .रहांगडाले तथा शिक्षक आर.एस. वैष्णव, बी.वाय. कुंभलवार , श्रीमती बी.बी. तोंडरे ,कु.पूजा पाथोड़े , तथा जे.आर. बावनथड़े ने सहकार्य किया।
मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती तथा सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।