गोंदिया : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्मदिन के अवसर पर फुलचूर स्थित मंगलम मूक बधिर निवासी शाला में सौ.सुनीता राजेंद्र जैन के हस्ते मूकबधिर विद्यार्थीओं शालेय साहित्य वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मूकबधीर विद्यार्थिओं ने शारदा वंदन व स्वागत गाकर मंत्रमुग्ध किया l इस अवसर पर मूक बधिर विद्यार्थिओं को गणवेश, नोटबुक्स, टेबल खुर्ची सहित अन्य साहित्योंका विरतण व् शाला के प्रांगम में सौ.सुनीता राजेंद्र जैन के हस्ते वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम नें प्रमूख रूप से सौ.सुनीता राजेन्द्र जैन, सौ. रिचा निखिल जैन, सौ. नीलम नरेश जैन, साक्षी रोहित जैन, नानू मुदलियार, राशू चौकसे, मदन जैन, प्रकाश आगाशे, शरद उईके, डिम्पल ठाकरे, आम्रपाली फुले, योगिता राहंगडाले, दनेन्द्र बिसेन, नेहा राउत, अर्चना भरने, रेखा चौरे, योगेश्वर मरघडे, वैशाली बांगरे सहित बहुसंख्या में विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थें l

