

आमगांव : विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव में 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी के अध्यक्षता में तथा संस्था अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी की प्रमुख उपस्थिति में , संस्था कोषाध्यक्ष नरेश कुमार माहेश्वरी के हाथों ध्वजारोहण किया गया ।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गांधीजी व बाबासाहेब आंबेडकर के फोटो का माल्यार्पण किया गया ।आर.एस.पी. विद्यार्थियों द्वारा मानवंदना की गई ।राष्ट्रगान के बाद महाराष्ट्र गीत द्वारा पूरा विद्यालय आजादी के पावन पर्व पर जोश से भर गया।
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कमल बापू बहेकार पूर्व प्राचार्य अनिल मुरकुटे ,संदीप गुप्ता ,संगीता पाथोडे, रीना गुप्ता विद्यालय के मुख्याध्यापक पी.बी.भक्तवर्ती, विद्या निकेतन कान्वेंट के मुख्याध्यापक बी. वाय. ताजने तथा सेवानिवृत शिक्षक रमेश लिल्हारे ,एन. एन.बोरकर व विद्यालय के पर्यवेक्षक एस.आर.रहांगडाले सेवानिवृत्त शिक्षक बी.जी. वाघमारे मंच पर उपस्थित थे। साथ ही पालकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आर. टी. खोब्रागड़े ने तथा आभार प्रदर्शन आर. एस. वैष्णव ने किया। विद्यार्थियों को चॉकलेट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।






