आमगांव : विद्या निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय आमगांव के स्काउट व गाइड के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ नगर परिषद प्रांगण से शुरू होकर गांधी चौक अंबेडकर चौक तथा कामठा चौक होते हुए वापस नगर परिषद प्रांगण में समापन किया गया।
नगर परिषद आमगांव की मुख्य अधिकारी कुमारी करिश्मा वैद्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पी.बी. भक्तवर्ती तथा सभी शिक्षकों ने इस रैली में सहयोग किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के वंदे मातरम, भारत माता की जय, तथा इंकलाब जिंदाबाद के घोष वाक्यों से आमगांव नगर गूंज उठा।
प्रभात फेरी का आयोजन विद्या निकेतन विद्यालय आमगांव तथा नगर परिषद आमगांव के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। स्काउट शिक्षक आर.एस. वैष्णव तथा गाइड कैप्टन श्रीमती बी.बी. टोंडरे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विद्यार्थियों को अल्पोहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
स्काउट्स व गाइड्स द्वारा प्रभात फेरी
1