गोंदिया : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के शुभ हस्ते गोंदिया शहर में विविध स्थानो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गोंदिया शहर में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते जिला मध्यवर्ती सह.बैंक मुख्यालय, शितला माता चौक सिविल लाईन्स, सावराटोली सुरज चौक. दसखोली बजाज वॉर्ड चौक. बजरंग नगर, गौरी नगर. श्रीमती आनंदीदेवी गोपीलाल अग्रवाल प्राथमिक शाला फुलचुर, रेल्वे वार्ड (काली मंदिर के पास), जमनालालजी बजाज प्रतिमा चौक, झेंडा चौक, न्यु लक्ष्मी नगर. अयोध्या नगर, रिंग रोड मजार के पास, फनीन्द्रनाथ चौक, एन.एम.डी. कॉलेज के सामने, टी.बी.टोली पेट्रोल पम्प के पास, लर्निंग झोन, लायब्ररी में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर समस्त नागरिको को बधाई दी व प्रगती एवं उन्नती की ओर देश अग्रसर रहे यह कामना की l सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व मे शहर के विकास के लिये सदैव कटिबद्ध रहेंगे यह प्रतिपादन राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा l ध्वजारोहण कार्यक्रम मे बहुसंख्या मे गणमान्य नागरीक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

