रूपाली यादवराव उके ने की गोंदिया विधानसभा में काँग्रेस की ओर से दावेदारी

0
566

गोंदिया : गोंदिया विधानसभा चुनाव में रूपाली यादोराव उके ने भी की कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवार की दावेदारी।
विधानसभा का माहोल गर्मा रहा है सभी अपने अपने पक्ष में दावेदारी कर रहे हैं ऐसे में गोंदिया विधानसभा से महिला कांग्रेस महासचिव गोंदिया रुपाली यादोराव उके जी ने भी दादर मुंबई प्रदेश कांग्रेस टिलक भवन काका साहेब गाड़गीळ मार्ग पहुंच कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय नानाभाऊ पडोले जी को अपने पार्टी में अपनी विधानसभा की दावेदारी का फार्म दिया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उम्मीद जताई की युवाओं को खास कर युवाओं में लड़कियों को भी भागेदारी मिलनी चाहिए। क्योंकि मा. सोनिया गांधी  का भी एक नारा था लड़की हूं लड सकती हूं और लड़कियों को भी भागेदारी मिलनी चाहिए । ऐसा मा. नानाभाऊ पडोले से निवेदन किया और उन्होंने उनके निवेदन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ऐसा कहा पार्टी कार्यकर्ताओं की और हर किसी का हक और इस पर बेटीयां उभर कर सामने आ रही है बहुत अच्छी बात है ऐसे कहते हुए विधानसभा आवेदन पत्र को स्वीकार किया। और पार्टी के कार्यों में पूर जोर से कार्य करने को कहा।