गायत्री शक्तिपीठ आमगांव में चंद्रयान व्रत का समापन

0
91

आमगांव : गायत्री शक्तिपीठ आमगांव में  चंद्रयान व्रत  दि. २२ जुलाई से प्रारंभ हुआ था जिसका समापन १८ अगस्त  रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ साथ ही सत्यनारायण व्रत कथा सुबह ८.३० बजे से प्रारंभ हुई इस व्रत साधना में २४ परिजनों ने भाग लिया था। यह गायत्री शक्तिपीठ में साधना का प्रथम अवसर है इस यज्ञ में अन्य ५० से अधिक भाई बहनों ने भाग लिया इसका संचालन गायत्री शक्तिपीठ से हुआ इस अवसर पर गायत्री मंत्र लेखन कापी सभी को दी गई। कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद से हुआ आगामी मंत्र लेखन अभियान चलाया गया है । परीजनों से निवेदन है सहभागी बने ऐसा निवेदन गायत्री शक्तिपीठ आमगांव के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी पी एच पटले इन्होंने किया।

Previous articleयोजनांची माहिती देण्यासाठी उद्या तालुकास्तरीय मेळावे
Next articleअमर हो .! मातृभाषा पोवारी को… ♦️जरी को पदर ♦️