दही हांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आमगांव : दि. २६ अगस्त सोमवार को श्री स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के भव्य प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती कलंत्री मैम, गोयल मैम, प्राचार्या स्मृति छापरिया मैम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया।
स्कूल परिसर में छोटे-छोटे छात्र – छात्राओं ने राधा – कृष्ण की वेशभूषा धारण कर जन्माष्टमी मनाई, जबकि प्राथमिक विद्यालय के अध्येताऒं ने कई नृत्य प्रस्तुत किए और बड़े शिक्षार्थियों ने दही हांडी सजाओं जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रस्तुत कीं और बड़े विद्यार्थियोंने दही हांडी फोड़कर और भजन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
उपरोक्त पर्व के उपलक्ष्य में समन्वयक उपाध्याय मैडम और सोनम मैडम ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर बच्चों की खुशी को दोगुना कर दिया, जबकि सारिका मैडम ने जन्माष्टमी के अवसर पर संदेश दिया कि सभी त्योहार बिना किसी भेदभाव के मनाए जाने चाहिए और इस तरह सभी बच्चों ने आनंद लिया। कार्यक्रम अंत में भजन और भगवान कृष्ण के आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

