आमगांव :दि.२६ अगस्त सोमवार को विद्या निकेतन कॉन्वेंट आमगांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया l विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण के पोशाख परिधान कर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए l तत्पश्चात दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
अंत में छात्रों को प्रसाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया l कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक प्राचार्य भरत ताजणे, रहांगडाले,पटले,शिवनकर, गायधने, गौतम, ऊके शिक्षिका सोमवंशी,शहारे ,पुंडकर ,कुर्वे ,बैंस, टेंभरे, राहंगडाले ,राठी ,कटरे ,लक्षणे, फुंडे ,श्रीखंडे, चूटे ,गायधने, वर्गगंटवार बोहरे, बाहेकर ,मोटघरे इन्होंने परिश्रम किए l