गोंदिया : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ गोंदिया का ९ वा स्थापना दिवस व् सत्कार समारोह दि.०१ सितम्बर, रविवार को हॉटेल जिंजर (द गेटवे) पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
पत्रकारों की संस्था प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ गोंदिया व्दारा हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तिओं का सत्कार करते आ रहे है। इस वर्ष उल्लेखनीय कार्य हेतु श्री नरेश लालवानी – सामाजिक सेवा, श्रीमती अर्चना वानखेड़े – कर्त्तव्यनिष्ठ, एड. लखनसिंह कटरे – साहित्यरत्न, उरकुडाभाऊ पारधी – कृषीरत्न, नरेंद्र अमृतकर – शिक्षारत्न, अशोक मेश्राम – विशेष पुरुस्कार व् मटका कोला सेवा समिती – विशेष सेवा के लिए जिला गौरव पुरस्कार से सन्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने कहा कि, लोकशाही का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मिडिया व् पत्रकार अपनी जिम्मेदारी का वहन करते हुए निष्पक्ष रूप से समाज से जुड़ी घटनाओं को समाज के सामने रखने, विभिन्न सामाजिक विषयो को शासन व् प्रशासन के समक्ष रख न्याय दिलाने का काम करता हैं। ९ वे स्थापना दिन के अवसर पर प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ गोंदिया के सभी सदस्योंको शुभकामनाए देकर प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, मयंक दोशी, नानू मुदलियार, डॉ. माधुरी नासरे, अपूर्व मेठी, जयंत शुक्ला, रवि आर्य, डॉ . गजानन डोंगरवार, डॉ.अविनाश काशिवार, राजन चौबे, जावेद खान, संजीव बापट, रविंद्र तुरकर, नरेश रहिले, भरत घासले, सहित पत्रकार बंधू बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।