आमगांव : आज दिनांक 5 सितंबर को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. बी.भक्तवर्ती, पर्यवेक्षक एस.आर.रहांगडालें तथा प्रमुख अतिथि के रूप में यू.एम.तुरकर , बी.वाय. कुंभलवार, आर.टी. खोब्रागड़े मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो का माल्यार्पण किया गया ।विद्यार्थी शिक्षकों द्वारा प्रमुख अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया ।
आज के दिन विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई इसे स्वयं शासन दिन के रूप में मनाया गया ।अनेक विद्यार्थियों ने भाषण प्रस्तुत किए।विद्यार्थियों को शिक्षकों की भूमिका निभाने के लिए उन्हें उपहार देकर पुरस्कृत किया गया ।प्रमुख अतिथि श्री यू.एम.तुरकर ने बालिका सुरक्षा के बारे में छात्राओं को मार्गदर्शन किया। अध्यक्ष महोदय ने शिक्षक दिवस का महत्व समझाया व बालिका सुरक्षा पर मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका बी .बी. तोंडरे ने तथा आभार प्रदर्शन आर. एस. वैष्णव ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक पी.एस. शिंगाड़े ,,पी.जी. मेश्राम डी.एम. फदाले तथा आई .बी. पटले ने सहयोग किया।