गोंदिया : जिला परिषद प्राथमिक शाला शिवनी मे विश्व शिक्षक दिन का औचित्य साधकर शाला मे अध्यनरत कक्षा 1 से 7 तक कुल 108 विद्यार्थीयो को उनके दैनिक शिक्षा के कार्य के लिए सैक्षणिक साहित्य का वाटप सुनील पटले भूतपूर्व सरपंच के सौजन्य से किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर,याद किया गया, ग्राम के सरपंच श्रीमती सरिता रविंद्र ठाकरे ने अपने सम्बोधन मे सभी को शिक्षक दिन की बधाई प्रेसित कर विद्यर्थीयो के उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील पटले द्वारा इस अवसर पर शिक्षक दिन का महत्व बताते हुए कहा गया की संत कबीर साहब ने गुरु की महिमा का वर्णन बड़े ही सुन्दर ढंग से किया है…” गुरू गोविंद दोउ खडे,काके लागु पाय,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताऐ.”
उनके इस दोहे ने गुरु का स्थान, और महिमा साबित किया है, सैक्षणिक साहित्य का वाटप यह एक छोटीसी सामाजिक जिम्मेदारी का आभाष है, और हम जिस नेतृत्व मे कार्य करते है ऐसे श्री प्रफुल्ल पटेल राजयसभा सांसद व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन यह हमें हमेशा बताते है की हमें 60% समाजसेवा और 40% राजनीती करनी चाहिए और उसी मार्गदर्शन के तहत इस प्रकार की एक छोटीसी पहल है l ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति और उत्साह दिखाया कार्यक्रम मे श्री कैलाश ठाकरे माजी उपसरपंच ने अपने सम्बोधन मे विद्यर्थीयो को लगन और जिद से आगे बढ़ने की सलाह दी, श्रीमती जी. ए. एडे मैडम मुख्याधिपिका द्वारा विद्यार्थीयो को कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होंगी यह मन्त्र जीवन मे उतारने का सन्देश दिया, योगेश गौतम स्वस्त धान्य दुकानदार ने अपने सम्बोधन मे कहा की भविष्य मे गांव के जागरूक नागरिक ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरित होकर अपने सामाजिक दाइत्व के तहत सामाजिक क्षेत्र मे मदत करें ,श्री नरेश मेश्राम शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष द्वारा भी सम्बोधन प्रकट किया गया
इस अवसर पर श्री सुनील पटले, श्रीमती सरिता ठाकरे, कुरुमचंद टेकाम, नरेश मेश्राम, धुर्वराज ऊके, योगेश गौतम, कैलाश ठाकरे, अरुण चौहान,श्रीमती प्रीतीताई गोण्डाने, भुरूलाल रहाँगडाले, श्रीमती उर्मिलाताई प्रधान, श्रीमती कविताताई ठाकरे, नामदेव कारे, दयानन्द फटिंग, कृष्णा गौतम, श्री पन्नालाल प्रधान, मुन्नालाल प्रधान, भोजराज रामटेके, लंकेश्वर मानकर, पंकज तुरकर, रंजीत सोनवाने, लंकेश रामटेके सूरजलाल पटले देवलाल बिसेन, ललकारी ठाकरे,श्रीमती मायताई बिसेन, श्रीमती उर्मिलाताई बिसेन, कपिल बावनथड़े, कुणाल बावनथड़े, श्रेयश खोबरागड़े, श्रीमती कुसमन ताजने, रहाँगडाले सर, श्रीमती मानकर मैडम, और ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लाडे सर ने किया व आभार भौते सर ने माना l