यादव चौक में दही हंडी कार्यक्रम संपन्न

0
53

गोंदिया  : स्थित यादव चौक मे भगवान श्री कृष्ण गोपाळअष्टमी के उपलक्ष पर दही हंडी का कार्यक्रम श्री कान्हा यादव, शहर अध्यक्ष श्री नानू मुदलियार के हस्ते संपन्न हुआं ।गोंदिया शहर के विभिन्न मार्गो से भव्य शोभा यात्रा के निकाली गयी । भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती कर सभी के जिवन में सुख समृद्धी लाभो यह कामना की ।

सर्वश्री नानू मुदलियार, कान्हा यादव, दससु यादव, बिट्टू सोनपुरे, नागों बंसोड़, बोनी बरबटे, श्रेयष खोब्रागडे, मनीष वर्मा, जुली ठाकुर, मनीष राय, संदीप सिक्का, डब्लू रंगरेज, सलीम खान, सागर यादव, रोहित आकरे, विष्णु टंडन, कपिल यादव, बलराम मोरे, सत्तू भाटिया, शिवराम जैसवाल, कार्तिक नागज्योति, मोनू कनोजिया, भोला चंदनिया, विजय चंदनिया सहित बहुसंख्य मे भक्त गण उपस्थित थे ।

Previous articleशिक्षक दिन के निमित्त शैक्षणिक साहित्य का वितरण
Next articleआलापल्ली येथे राकॉची जनसन्मान यात्रा संपन्न..