आमगांव : वर्ष 2020-2021 के कार्यकाल को देखते हुए, आरोग्य भारती व गोंदिया निसर्ग मंडल गोंदिया, आमगांव के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार रितेश किशोरीलाल अग्रवाल के समाज उपयोगी कार्यो को देखते हुए,रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर, डी. आर.यू.सी.सी. के सदस्य के रूप में वर्ष 2024-2026 के कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है।
इस चयन पर श्री कृष्णकुमार मक्कड़ गुरुजी, पिता किशोरीलाल अग्रवाल, झेड.आर.यू.सी.सी. सदस्य गोपाल अग्रवाल,मोनल जैन, बालाघाट, डी.आर.यू. सी.सी. गोंदिया से सदस्य विनोद चंदवानी, हरीश अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य खात से मुकेश अग्रवाल, डॉ ललित कलंत्री, डॉ जितेंद्र वाल्के, नरेंद्र बाजपेयी, गणेश भदाडे, पत्रकार धनराज भगत,आनंद शर्मा, रोहित गुप्ता, अष्टविनायक परिवार, पवन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आशीष मिश्रा, सुरेन्द्र खोब्रागडे आदि मित्रों व समाज बंधुओं ने अभिनंदन किया ।

