श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस उत्सव मनाया गया

0
400

आमगांव : दिनांक १४ सितंबर २०२४ को श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल आमगांव के प्रांगण में “हिंदी दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माॅं सरस्वती जी एवं श्री स्वामी विवेकानंद जी की फोटो को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके की गई। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य एवं लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई।

हिंदी दिवस हर साल भारत में १४ सितंबर को मनाया जाता है।
हिंदी दिवस का मकसद हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। इस भाषा की अहमियत के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व, इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में इसके समक्ष चुनौतियों पर मंथन करने का मौका देता है।
हिंदी भाषा ही है जो देश के सभी लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती है। देश को एक रखने में हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है। हिंदी भावों की अभिव्यक्ति का सबसे सरल जरिया भी है। हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और एकता व अस्मिता का प्रतीक है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाती है और हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है।

Previous article“मुख्यमंत्री माझी शाळा,सुंदर शाळा टप्पा 2” अंतर्गत स्पर्धेत ‘नारायण भाऊ बहेकार शाळा’ तालुक्यात प्रथम
Next articleमाझ्यावर केलेले आरोप चुकीचे – आमदार रहांगडाले