आमगांव -आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी वर्कशाॅप का हर फोटोग्राफर ने लाभ उठाकर हर वक्त नए-नए सॉफ्टवेयर एवं कलात्मक. तथा अत्या-आधुनिक फोटोग्राफी सीखना चाहिए, ऐसे विचार फोटोग्राफर एसोसिएशन आमगांव द्वारा आयोजित एकदिवसीय वर्कशॉप के अवसर पर उद्घघाटिय भाषण में संतोष पुंडकर ने कहा।
आमगांव नगर में 1968 से फोटो स्टूडियो की शुरुआत हुई आज पहली बार परिसर के फोटोग्राफर बंधूओ के लिए फोटोग्राफी वर्कशॉपका आयोजन फोटोग्राफर एसोसिएशन आमगांव द्वारा साईं लान में किया गया। कार्यशालाकी शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह के अध्यक्ष आनंद भजे , उद्घघाटक संतोष पुंडकर उपाध्यक्ष भवभूति रिसर्च अकैडमी तथा ट्रेनर शिरीष माने, प्रतीक खानजोड़े , माडल कु. कोमल वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित
वर्कशाॅप के ट्रेनर शिरीष माने, प्रतीक खानजोड़े ,माडल कु.कोमल वर्मा,रेखम ठाकुर , विक्की मस्करे इनको शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर आनंद भजे, संतोष पुंडकर के हाथो सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में निकान कंपनी नागपुर ,विक्की कलर लैब गोंदिया, आनंद कलर लैब गोंदिया ,ओम कैमरा रिपेयर वर्क रायपुर, द्वारा स्टॉल लगाए गए।
आमगांव विधानसभा के विधायक मा.सहषरामजी कोरोटे ने भी वर्कशॉप में पहुंच कर शुभकामनाएं दी तथा आमगांव फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम बार एकदिवसीय वर्कशाप के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम कि प्रशंसा की।
वर्कशॉप की सफलता के लिए आमगांव फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपाध्यक्ष उमेंद्र कटरे, सचिव देवेंद्र (गुड्डू,) फुंडे, सह- सचिव नूतन हरिनखेडे, कोषाध्यक्ष सुरेश श्यामकुंवर, कार्य अध्यक्ष दिनु थेर ,राजु डोहारे ,पविण भजे,शंकर मस्करे,तुरकर आज कियटर गोंदिया सहयोग दिया। इस अवसर पर सदस्य गण तथा फोटोग्राफर बंधुं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पवन ब्राह्मणकर ने किया।