आमगांव – स्थानिय गांधी चौक पर सोनी ज्वेलर्स में आयोजित एक साधे समारोह में सालेकसा तालुका अंतर्गत ग्राम झालिया के भाजपा एवं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष विधायक नानाभाउ पटोले एवं गडचिरोली -चिमूर के सांसद डाॅ, नामदेवराव किरसान के कुशल नेतृत्व पर आस्था रखकर प्रवेश किया है ।
समारोह के अध्यक्ष गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इसुलाल भालेकर ने गोंदिया जिला कांग्रेस परिवहन विभाग के अध्यक्ष निकेश (बाबा) मिश्रा , उपाध्यक्ष राजकुमार पुराम, कांग्रेस नेता अनिल कुंभरे , कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि संपत सोनी के प्रमुख उपस्थिति में सुरेश लिल्हारे, मानिक नागपुरे, प्रताप नागपुरे, ईश्वर सुलाखे, रामेश्वर दशरिया , सुनिल नागपुरे, लोकेश मच्छिरके, विवेकानंद पटले, तुलसिराम वघारे , मुलचंद शहारे, सुंदर शहारे आदि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर पुर्व जि, प, सदस्य रमणलाल आत्राम, कांग्रेस के युवा नेता अविनाश टेंभरे, चंदनलाल मडावी, केशव मसराम देवरी, जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष रितेश चूटे, नरेंद्र बोहरे , आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l
झालिया के भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
1