स्व.भगत श्री पूरनलाल ममतानी को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन

0
195

न्यूजप्रभात वृत्तसेवा

नागपुर : थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्त के अभाव में हो रही तकलीफ को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था भलाई केंद्र जरीपटका नागपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक २२ सितंबर २०२४ रविवार के दिन संत सतरामदास धर्मशाला ( समाधी) में सुबह ९ बजे से शाम ६ बजे तक किया गया है। हाल ही में भगत पूरनलाल ममतानी जी दुखद निधन हुआ और उनकी याद में श्रद्धांजलि स्वरूप यह रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था द्वारा किया गया है। संस्था के अध्यक्ष मोहन दादलानी ने बताया कि संस्था द्वारा यह बारहवी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। नागपुर शहर और जिले में किसी भी सरकारी चाहे गैर सरकारी अस्पतालों में थैलेसिमिया, सिकलसेल व कैंसर से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों की समस्याओं को देखकर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ताकि किसी के भी घर पर रक्त की कमी से कोई अप्रिय घटना न हो। रक्त एक ऐसी चीज है जो किसी भी फैक्ट्री में नही बनती है केवल और केवल मानव शरीर में ही इसकी उत्पत्ति होती है और हम सब भाग्यशाली है की हमे रक्तदान करके किसी मानव जीवन बचाने का मौका मिलता है। १८ से ६० उम्र तक कोई भी स्वस्थ महिला चाहे पुरुष यह नेक कार्य कर सकता है। शिविर में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। साथ ही रक्तदाताओ के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। संस्था के दीपक वंजानी ने बताया कि अब तक सैकड़ों लोगों ने भलाई केंद्र संस्था से जरुरत के समय रक्त प्राप्त कर लाभ लिया है जिनमे थैलेसिमिया रोग से ग्रसित बच्चे भी शामिल है।
रक्तदान के अलावा भलाई केंद्र हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर,व्हीलचेयर, इत्यादि भी मुफ्त में वापरने के लिए देता है।
शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य दीपक वंजानी, मुकेश नानवानी, नीरज पोपटानी, जय बालचंदानी, संतोष धनराजानी, मनीष आहूजा, मुकेश आडवाणी,घनश्याम लालवानी, हितेश चंदवानी, आकाश झुरानी, अनिल लालवानी, श्याम कृपलानी, पुरषोत्तम ममतानी , कमलेश पंजवानी, रोहित खुशालानी, आदि प्रयासरत हैं।

Previous articleडायलेसिस केंद्रात ‘रुग्ण सुरक्षा दिन’ जन जागृती
Next articleपोवार समाज गौरव, डॉ विशालजी बिसेन