आमगांव : लोकसभा में विपक्ष के नेता व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पू. राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की सरे आम घोषणा करने वाले शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड को जेल भेजने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गोंदिया जिला अध्यक्ष जमील भाई खान के सूचना पर गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल व तहसील कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मोरगाव अर्जुनी,गोरेगांव, आमगांव थाने में विधायक संजय गायकवाड , रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिह, भाजपा नेता तरविदर सिंह मारवाह के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी देश करोड़ों पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित ,युवक, महिलाएं और गरीबों के आवाज उठाने वाले नेता है. इस मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना,इसका मतलब है कि वह ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के साथ है। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी की मांग की है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष जमील भाई खान,आमगांव तालुका कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल रंहागडाले, कांग्रेस सेवादल महासचिव बाबूराव कोरे, कांग्रेस सेवादल जिला सचिव यादवराव भोयर, कांग्रेस सेवा दल महासचिव गोरेलाल बिसेन,सेवादल महासचिव डॉ गणेश रंहागडाले, सेवादल महासचिव अंकेश कुमार गायधने, सचिव चंद्रकांत टोटरे, देवचंद तुरकर, योगराज केवट, सुल्तान पठान, राजेश पटेल कौशल हरिनखेडे, भैयालाल बिसेन,कैलाश भोयर, युसूफ खान, देवीलाल चौधरी, भोजराज जैतवार, नारायण मासगे, विनोद भाजीपाले, अशोक रंगारी, नारायण मच्छिरके, उपस्थित थे।
खासदार राहुल गांधी पर टिप्पणी करणे वालो पर मामला दर्ज एवं गिरफ्तारी की मांग
1