न्यूज़प्रभात वृत्तसेवा
नागपुर : महाराष्ट्र नागपुर, जरीफटका में सिन्धी समाज के द्वारा चलाई जा रही भलाई केंद्र नामक संस्था के द्वारा स्वर्गीय भगत पूरनलाल माधवदास ममतानी को भाव विभोर श्रद्धांजलि देते हुए, श्रद्धांजलि स्वरूप एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप के अंतर्गत श्रद्धांजलि स्वरूप थैलेसीमिया व सिकलसेल से ग्रस्त मरीजों के योगदान हेतु ब्लड कैंप का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम स्वर्गीय भगत पूरनलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई कैंप के समस्त सदस्यों व आए रक्त दान दाताओं को संबोधित करते हुए श्री गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से शिविर की शुरुवात अधिवक्ता माधवदास ममतानी जी द्वारा श्री गुरुनानकदेव जी के समक्ष अरदास करके हुई।
डॉक्टर हेडगेवार ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार 22 तारिक को किया गया। भीषण गरमी में भी स्वयं आकर कुल 136 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता की सेवा में सहयोग दिया शिविर में इस बार महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान करके मानवता की सेवा में सहकार्य किया व 69 रक्तदाता ऐसे भी थे जो चिकन गुनिया और अन्य विभिन्न कारणों से रक्तदान नही कर पाए। श्री गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से शिविर की शुरुवात अधिवक्ता माधवदास ममतानी जी द्वारा श्री गुरुनानकदेव जी के समक्ष अरदास करके हुई। भलाई केंद्र के सेवादार श्री मोहन दादलानी ने बताया की संस्था द्वारा यह बारवी बार सफल आयोजन किया गया।
इस कैंप के दौरान जहॉं एक ओर रक्तदान दाताओं के द्वारा रक्तदान किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर आने वाले अतिथियों के द्वारा रक्तदान के लिए रक्तदान वीरों को इस नेक कार्य में सहयोग हेतु प्रोत्साहित कर कोटि-कोटि धन्यवाद किया जा रहा था. हाल ही में स्वलिखित प्रकाशित लेख के माध्यम से यह थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के सहयोग हेतु मार्गदर्शन कर समझाया गया था कि किस तरह हर माह इन मरीजों को हम इंसानों के रक्त की जरूरत होती है. रक्त दान शिविर के अंतर्गत रक्तदान के बाद रक्तदान दाताओं के लिये जलपान कि भी व्यवस्था करवाई गयी थी। इस शिविर के अंतर्गत लोगों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया और रक्तदान किया. कुछ लोगों से पूछा गया कि आपको रक्तदान करके कैसा लग रहा है तो सकारात्मक जवाब देते हुए बताया कि हम किसी के काम आ सके, यदि हमारे किंचित मात्र रक्त दान से यदि किसी को नवजीवन मिलता है तो इससे बड़े सौभाग्य की बात हमारे लिये ओर क्या होगी। वाकई रक्तदान के बाद जो रक्त दान दाताओं के चेहरे पर सुकून ओर आनंद देखने को मिल रहा था वो देख मन प्रफुल्लित हो गया. भलाई केंद्र के अध्यक्ष व अन्य कार्यकारिणी ने केंद्र के द्वारा किये जा रहे अन्य सेवा कार्यों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में जरूरतमंद के लिये सेवा के प्रति जागरूकता लाना है। साथ ही मानव सेवा करना हमारा धर्म है इस संसार में आएं हैं तो अपना मानव जीवन का सद् उपयोग कर किसी के काम आऐं. अध्यक्ष मोहन दादलानी जी ने मानव सेवा ही माधव सेवा है कहा. भगवान सत्कर्मों से प्रसन्न होते हैं और दूसरों कि भलाई के लिये इस तरह के शिविरों का आयोजन करना हमारा उद्देश्य. साथ ही ओर लोगों को भी जागरूक करने कि सलाह दी।भलाई केंद्र के माध्यम से रक्त दान शिविर को सफल बनाने में संस्था के समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से सफल आयोजन हुआ। दीपक वंजानी ने बताया कि भलाई केंद्र संस्था द्वारा मजबूर मरीजों को जो चल नहीं सकते उन्हें व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई जाती है, साथ ही जो मरीज बिस्तर पर हैं उनसे मरीजों से संबंधित पलंग भी मुहैया करवाया जाता है ताकी पलंग मरीज कि सुविधा अनुसार ऊपर नीचे किया जा सके, साथ ही मजबूर महिला जिनके घर में कमाने वाला कोई नहीं या कमाने वाला ही मरीज और असहाय हो गये हैं उन्हें राशन भी दिलवाया जाता है। इस सेवा कार्य के लिये पैसों का बंदोबस्त भलाई केंद्र के समस्त सदस्य अपनी सुविधानुसार अपनी जेब से वहन करते हैं यदि कोई ओर अपनी स्वेच्छा से सेवा भाव के लिये आर्थिक सहयोग देता है तो वह सेवा कार्य में लगाया जाता है। धीरे-धीरे विस्तार हो रही भलाई केंद्र संस्था के बेहतरीन सेवा कार्य से प्रेरित हो लोग संस्था से जुड़ सहयोग कर समस्त टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
श्री कलगीधर सत्संग मंडल के डॉ गुरमुख ममतानी, सिंधु युवा शक्ति की पूरी टीम, समाजसेवी राजू ढोलवानी, व अन्य सामाजिक लोगो ने सदिक्षा भेंट देकर संस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। भलाई केंद्र के सेवादार श्री मोहन दादलानी ने बताया की संस्था द्वारा यह बारवी बार ब्लड कैंप का सफल आयोजन किया गया है। दीपक वंजानी ने भगत पूरनलाल जी के साथ बिताए कुछ भक्ति राह पर चलते हुए यादों को सभी संग साझा किया। शिविर के अंतर्गत भलाई केंद्र के अध्यक्ष मोहन दादलानी , कार्यकारिणी सदस्य दीपक वंजानी , नीरज पोपटानी, मुकेश नानवानी, घनश्याम लालवानी, जय बालचंदानी, मुकेश आडवानी, गुलशन दात्रे, कमलेश पंजवानी, रोहित खुशलानी, संतोष धनराजानी, श्याम कृपलानी , राजेश लालवानी, आकाश झुरानी , पूजा मोरयानी , जिया दात्रे व अन्य सदस्यों का सहयोग काबिले तारीफ था।

