राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नितिन जिंदल ने मारी बाज़ी

0
442
एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का गौरव
गोंदिया: महाराष्ट्र राज्य वेटरन्स एक्वेटिक एसोसिएशन और नागपुर जिला स्विमिंग एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 21 और 22 सितंबर को स्विमिंग पूल, नागपुर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया था।  इस प्रतियोगिता में गोंदिया समेत राज्य के 36 जिलों के तैराकों ने हिस्सा लिया.  प्रतियोगिता 25 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं के लिए खुली थी।  गोंदिया जिले की ओर से नितिन जिंदल अग्रवाल ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक, 400 मीटर में रजत पदक, 100 मीटर में रजत पदक और 50 मीटर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। 
 यह 25वीं सिल्वर जुबली चैम्पियनशिप थी।  इसमें लगभग सभी तैराकी शैलियों जैसे फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और डाइविंग स्पर्धाओं और मास्टर्स तैराकों के विभिन्न आयु समूहों में फ्रीस्टाइल रिले और मेडल रिले का आयोजन किया गया।
 गोंदिया जिला वासियों ने उनकी सफलता पर बधाइयों की झड़ी लगा दी है.  इससे पहले भी नितिन जिंदल तैराकी प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.  खास तौर पर गोंदिया के खेल परिसर में वे नियमित रूप से खिलाड़ियों को तैराकी के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
Previous articleआमगांव रेल्वे स्टेशनच्या पादचारी पूलामुळे (FOB) प्रवाशांची वाढली डोकेदुखी…
Next articleगॅस भरलेली पिकअपने विद्युत खांबाला दिली धडक… अनर्थ टळला…….आलापल्ली येथील घटना.