स्वर्गीय गणेशभाऊ हेमणे इनके चतुर्थ पुण्यतिथी अवसर पर आरोग्य निशुल्क शिबीर संपन्न

0
229

गोंदिया / महेंद्र लिल्हारे

जेष्ठ समाज सेवी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय गणेशभाऊ हेमणे इनके चतुर्थ पुण्यतिथी अवसर पर महाआरोग्य निशुल्क शिबीर, निशुल्क औषधी वितरण, रक्तदान शिबीर, गंगाबाई हास्पिटल मे फलवितरण तथा माजी सैनिक, गुणवंत विद्यार्थी सत्कार एवम विविध समाजसेवीवी लोगो का सत्कार का आयोजन किया गया

आयोजित आरोग्य शिबीर मे सभी प्रकार के रोगो की जांच कि गई जैसे कान , नाक ,गला, हार्ट , हड्डी , स्कीन, आंख ,बच्चो कि जांच और सभी को निशुल्क औषधवितरण किया तथा सभी प्रकार की टेस्ट की गई जिससे बीपी सुगर थायरायड ECg निशुल्क किई गई तथा रक्त संबंधित सभी प्रकार की जांच की गई भारी संख्या मे लोग उपचार हेतु आऐ लकभक 400 के उपर लोगो ने जांच की गई।,शिबीर मे बहेकार सुपर मल्टी स्पेशल हास्पिटल की टीम तथा मेडीकल कॉलेज की पूरी टीम , रिलांयन्स कॅनसर हास्पिटल की पूरी टीम द्वारा सेवा दी गई।सत्कार समारोह मे 10 माजी सैनिक तथा 12 प्रतिभावान विद्यार्थी एव कुछ समाजसेवक को का सत्कार किया गया। श्रध्दांजली देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम मे अतिथि मा.पंकजभाऊ रांहागडाले, मा.संजुभाऊ कुलकर्णी, मा.संजुभाऊ टेंभरे मा,अशोक इंगले, शुभांगीताई मेंढे,मा,मनोजभाऊ मेढे,मा, राजेशभाऊ चतुर ,मा,बंटी भाऊ पंचबुध्दे, मा, सुनिल केलनका ,मा, ऋषी साहू मा, महेंद्र देशमुख मा ,चंद्रकुमार चुटे मा, निलेश चुटे मा प्रशांत कटरे मा डाॅकटर सुधीर जोशी सर गंजुभाऊ फुंडे मा,मधुभाऊ मेंढे मा, सविताताई बेदरकर, धर्ममिष्ठा सेंगर मा, कुथे काकू, प्राची गुडखे ,मा,मुकेश राखडे सह अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
इस प्रकार चंद्रभान तरोणे और पुर्व नगरसेवीका सुनिता तरोणे  ने  भव्यदिव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न होने पर  सभी परिवारजन,प्रियजन  तथा सभी परिसरवासी का सभी का मन:पूर्वंक आभार माना।

Previous article28 सप्टेंबर रोजी आमगाव न्यायालयात राष्ट्रीय लोक अदालतीचे आयोजन
Next articleसामाजीक कार्यासाठी सर्वानी तत्पर राहावे :-प्राचार्य डॉ.एस. एन. बुटे