किसानों के नुकसान ग्रस्त खेती का पंचनामा करने में पटवारी भेदभाव न करें – सांसद डाॅ, किरसान

0
212

सांसद का सभी ग्रामों में किया गर्मजोशी से स्वागत

आमगांव : “सांसद आपके गाँव” इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गडचिरोली/चिमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ, नामदेवराव किरसान ने आमगांव तहसील के किकरीपार, धामणगांव, शंभुटोला / महारीटोला, सरकारटोला , मरारटोला, ननसरी, मुंडीपार, बंजारीटोला कालीमाटी टेकरी टाकरी गिरोला घाटटेमनी बोदा भोसा नंगपुरा कट्टिपार ग्राम का दौरा कर किसान एवंं नागरिकों से जनसंपर्क किया।
तथा उनकी समस्या सुनकर पटवारीयोंकों किसानों के खेती में ज्यों नुकसान हुआ है! ऐसे किसानों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करते निष्पक्ष पंचनामा करने के आदेश दिया है ।
सांसद आपके गाॅव” इस जनसंपर्क अभियान से ग्रामीण हर्षित हो उठे तथा सांसद डाॅ किरसान का सभी ग्रामों में भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणोंने बताया कि हमारे गाँव में यह पहले सांसद डाॅ नामदेवराव किरसान है। जिन्होने किसान, मजदूर, महीला, छात्र- छात्राओं से मिलकर समस्या सुनी एवं हल करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है । नहीं तो कोई सांसद नहीं आया है।
सांसद डाॅ नामदेवराव किरसान के साथ गोंदिया जिला कांग्रेस के सचिव  इसुलाल भालेकर, एड, दुष्यंत किरसान, गोंदिया जिला कांग्रेस परिवहन विभाग के अध्यक्ष निकेश मिश्रा, गडचिरोली जिला कांग्रेस परिवहन विभाग के अध्यक्ष रुपेश टिकले, आमगांव नगर महिला काँग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सौ, प्रभादेवी उपराडे, डॉ. संजय डोये, तारेन्द्र रामटेके, बाबू मेंढे, प्रल्हाद बिसेन, वाय.सी.भोयर, अभय ढेंगे, गोपाल पाउलझगडे, गणपत रहिले, त्रिदेव चौधरी, राधेश्याम मेंढे, प्रवीण खोटेले, हुकुमचंद शिवणकर, आदि ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।