गोंदिया : तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा महात्मा फुले, समाजभवन, खमारी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बुथ कमेटी की बैठक उत्साहपूर्ण संपन्न हुई। सांसद प्रफुल पटेल के निर्देश पर व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की मार्गदर्शन में सभा का आयोजन किया गया। लाड़ली बहन योजना, धान को बोनस, शिक्षा, मेडीकल कालेज, रेल सुविधाएँ, किसान भाईयों को मुक्त बिजली जैसे कार्य खासदार प्रफुल पटेल के माध्यम से हुये हैं l गोंदिया को सुजलाम सुफलाम करने की बात करने वालो ने क्या किया यह सबके सामने हैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के माध्यम से सिंचन की सुविधा व विकास के काम कराकर इस क्षेत्रं को सुजलाम सुफलाम करने का काम करेंगे, बैठक में उपस्थित मान्यवरोंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
बैठक में सर्वश्री सुरेश हर्षे, जगदीश बहेकार, रविकुमार पटले, अखिलेश सेठ, शैलेश वासनिक, प्रकाश बनकर, पवन धावडे, कपिल बावनथडे, लेकराम लांजेवार, हरिश्चंद्र मेंढे, प्रकाश गायधने, भाऊलाल खैरे, चिंधुजी गायधने, हेमराज मेंढे, तुलसीराम गायधने, शुभम शिवनकर, राजेश मशीरकर, चिमन मेंढे, राजेश नागपुरे, संजय बिसेन, मनोहर चौव्हान, रुपेश किरणपुरे, अशोक बावनथड़े, समीर कांबले, कुणाल बावनथडे, दीपिका धावडे, किरण बारापात्रे, मंदा डेकाटे, हेमलता लांजेवार, सरिता कारंजेकर, जया कोरे, ममता दोनोडे, शुग्रता कोरे, फुलवता कोरे, धुरपता कोरे, द्वारका गायधने, सरस्वता कोरे, रेखा बोहरे, सरस्वता कोरे, कल्पना गायधने, फुलकुवर खैरवार, रवीता गायधने, प्रियंका तावाडे, शुभम मेंढे, सवनता तावाडे, सोमेश्वरी मेंढे, किसनाबाई मेंढे, उर्मिला बोहरे, मोहिता मेंढे, राजवती खैरवार, नलिनी मेश्राम, रजनीकांत बरईकर, मदन तावाडे, मुकेश फुंडे, दुलराम मेंढे, रुपेंद्र मेंढे, चैतराम ऊके, समीत कांबळे, कुलदीप गायधने, पप्पू मेंढे, हरीश कारंजेकर, राजेश मेंढे, हंसराज मानकर, अशोक भांडारकर, मुकेश फुंडे, लोकेश कोरे, चिमणलाल मेंढे, गोपाल मानकर, अनंतराम मानकर, सचिन किरणापुरे, नरेंद्र रामटेके, नितेश उके, शेखर मेंढे, संजू गायधने, देवराम धोटे, राधेश्याम फुंडे, शालिकराम राऊत, सचिन करंजेकर, अविनाश मेंढे, राहुल फुंडे, रवीद्र मेंढे,राकेश तावडे, इंद्रपाल गायधने, आकाश किरनापुरे, नितीन बावनथडे, अखिलेश शेंडे, शुभम बावनथडे, प्रवीण किरनापुरे, रुपेश मानकर, गौरव खरवडे, दुर्गा पाथोडे, शेवंता खरवडे, विधी नंदनवार, रेखा पराते, आशा निखारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।