विद्यानिकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय आमगांव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक-पालक-व्यवस्थापन मंडल की संयुक्त सभा का आयोजन
आमगांव : विद्यानिकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमगांव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षक-पालक-व्यवस्थापन मंडल की एक संयुक्त सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यानिकेतन वेलफेयर संस्था के सचिव, रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने की।
मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती, पर्यवेक्षक एस.आर. रहांगडालें, शाला व्यवस्थापन समिति की अध्यक्ष ज्योति ताई दोनोडे, प्रमुख अतिथि महेंद्र मेंढे और सुरेंद्र खोब्रागड़े शामिल थे।
सभा के दौरान, विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती ने शाला में चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षिक उपक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही, पालकों को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अनेक शिष्यवृत्तियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पालकों की ओर से भी विद्यार्थियों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
सभा में आगामी प्रथम सत्र परीक्षा के नियोजन पर भी चर्चा की गई, जिससे छात्रों की तैयारी को बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने उपस्थित पालकों का मार्गदर्शन किया और बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक पी. जी. मेश्राम ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शिक्षक बी. वाय. कुंभलवार ने किया।

