आमगांव : व्यापारी संघ नव दुर्गा उत्सव समिती ग्रेन मार्केट आमगांव के तत्वावधान में दि.8 अक्टूबर को आयोजित भव्य रास गरबा प्रतियोगिता-2024 में इस वर्ष का प्रथम पुरस्कार अष्टविनायक ग्रुप आमगांव को प्रदान किया गया। इस गरबा प्रतियोगिता में भारी संख्या में स्थानीय और बाहरी प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें अष्टविनायक ग्रुप ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीत लिया और प्रथम पुरस्कार की राशि ₹11,000/- अपने नाम की।
प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें गरबा के पारंपरिक और आधुनिक दोनों स्वरूपों को दर्शाते हुए प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगी पोशाकों और मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में नृत्य कौशल, तालमेल, पारंपरिक वेशभूषा, और संगीत की धुनों पर ताल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी संघ के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक, और सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उन्होंने अष्टविनायक ग्रुप को उनकी जीत पर बधाई दी और कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। निर्णायकों ने भी सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया।
प्रतियोगिता के आयोजक मंडल ने इस प्रकार के आयोजन को आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता रहे।