सौ. वर्षाताई पटेल ने गोंदिया के विभिन्न दुर्गा मंडलों में माँ दुर्गाजी की पूजा कर दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

0
95

गोंदिया : धार्मिक नगरी गोंदिया में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर नवरात्रोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान सौ. वर्षाताई पटेल ने मन्नत वाली माता (मामा चौक), महारानी माता (इंगले चौक), शारदा माता (मनोहर चौक), माँ दुर्गाजी (गांधी चौक) सहित विभिन्न मंडलों में जाकर माँ दुर्गाजी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने माँ के जयकारे लगाते हुए सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

वर्षाताई पटेल ने अपने संदेश में कहा कि माँ भवानी सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें। इस धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने माँ दुर्गा के भक्तों के बीच नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई दी और माँ के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर नानू मुदलियार, सविता मुदलियार, पूजा अखिलेश सेठ, बिनाबेन पटेल, अमीबेन पटेल, अशोक इंगले, दीपक कदम, कुंदा दोनोडे, सुनील अग्रवाल, प्रेम जैसवाल, नागेंद्रनाथ चौबे, रोशन जैसवाल, राजू गिल, जयंत कछवाह, लवली होरा, भुवनेश चौबे समेत कई भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने माँ दुर्गाजी की पूजा-अर्चना में भाग लिया।

 

Previous articleराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघाचा विजयादशमी उत्सव 13 ऑक्टोबर रोजी
Next articleशासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयाचे आज उद्घाटन..