आमगांव : विद्या निकेतन कनिष्ठ महाविद्यालय, देवरी रोड, आमगांव में वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2024 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया।
दिनांक 19 से 22 अक्टूबर 2024 के दौरान क्रीड़ा सत्र का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट, गोला फेंक, स्लो साइकलिंग, म्यूजिक चेयर, शतरंज जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भी समावेश था, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
23 अक्टूबर को हुआ उद्घाटन समारोह
23 अक्टूबर को वार्षिक स्नेह सम्मेलन के मुख्य स्टेज कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्या निकेतन वेलफेयर संस्था के सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी उर्फ बबन सिंह ठाकुर ने अध्यक्षीय भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों से निपटने के उपाय बताए।
कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य ए. डी. सिंह ने कॉलेज की इस वर्ष की प्रगति पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पूर्व छात्र डॉ. विनोद मोहबे, संचालक मोहबे मल्टी केयर हॉस्पिटल, गोंदिया ने छात्रों को पढ़ाई की महत्ता और सही समय पर पढ़ाई की आवश्यकता के बारे में बताया।
मुख्य कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ
स्टेज प्रोग्राम में कराओके गीत गायन, प्रश्न मंजूषा, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने छात्रों की सराहना करते हुए उनके निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज के पूर्व छात्रों डॉ. विनोद मोहबे और डॉ. नवरतन गायधने (मेडिकल ऑफिसर, रूरल हॉस्पिटल, आमगांव) को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक प्रा. विणा लिल्हारे, प्रा. जी. एस. लोथे, प्रा. पी. जी. कटरे और प्रा. निलीमा ठवरे द्वारा किया गया। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के प्रभारी प्रा. पी. आर. दारव्हनकर और प्रा. जे. आर. घुले ने पुरस्कार वाचन किया।
इस आयोजन की सफलता में विभिन्न स्पर्धाओं के प्रभारी, सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापकेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

