गंगाधर बाबूराव परशुरामक की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से निकासी

0
180

अर्जुनी तालुका के खोडशिवनी में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई

गोंदिया : जिले के अर्जुनी तालुका के खोडशिवनी निवासी  गंगाधर बाबूराव परशुरामक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के नियमों के अनुसार, विरोधी गतिविधियों में संलिप्त सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है, और इसी के अंतर्गत  परशुरामक को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थानीय और जिला कार्यकारिणी ने यह कार्रवाई की है। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की एकता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इस तरह के सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

Previous articleआज 66 उमेदवारांचे 82 नामनिर्देशनपत्र दाखल  
Next articleअहेरी विधानसभात १४ उमेदवार रींगणात….