आमगांव : प्रगति खनिज औद्योगिक उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित आमगांव के अंतर्गत आधारभूत धान खरीद केंद्र का उद्घाटन हाल ही में संस्था के अध्यक्ष संजीवकुमार भगवानदास रावत के हाथों संपन्न हुआ। इस नए केंद्र से क्षेत्र के किसानों को धान बिक्री के लिए एक उपयुक्त मंच मिला है, जिससे उनके मन में संतोष और उत्साह का माहौल बना है।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर संस्था के विभिन्न पदाधिकारी, संचालक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। विशेष रूप से रमेश मोतीराम भुते, प्रदीपकुमार धनुषप्रसाद रावत, चंद्रप्रकाश भगवानदास रावत, मनोहर कोंडुजी फुंडे, राहुल रामेश्वर तावाडे, मनीष धनुषप्रसाद रावत, संतोष रमेशप्रसाद रावत, लखन हनुजी चुटे, परशुराम मनोहर बॉम्बोर्ड, श्रीमती गायत्री संजीव रावत और श्रीमती नेहा राकेश रावत का इसमें प्रमुखता से समावेश रहा। साथ ही, कई किसानों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी आशा-अपेक्षाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने इस धान खरीद केंद्र के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से उन्हें समय पर और सुगम तरीके से धान बेचने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। कई किसानों ने आशा व्यक्त की कि इस केंद्र के कारण उन्हें उचित मूल्य मिलेगा और इसका उनकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रगति खनिज औद्योगिक उत्पादक सहकारी संस्था द्वारा किसानों के हित में उठाया गया यह कदम निश्चित ही सराहनीय है, ऐसा विचार उद्घाटन समारोह में व्यक्त किया गया।