गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन
कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आधारभूत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ दि.१५ नवंबर २०२४ को संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सभापति केशवराव मानकर ने विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में समिति के उपसभापति राजेश भक्तवर्ती भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस आयोजन में समिति के कई प्रमुख और सम्मानित सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: टिकाराम जी मेंढे,युवराज (बाबा) बिसेन,संजय नागपुरे,अनिल शर्मा,सचिन अग्रवाल,भूपेश अग्रवाल एवं सचिव गजानन चुटे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथियों ने धान खरीदी केंद्र की सफलता और किसानों की समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। यह केंद्र निश्चित ही क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

