महुआ फूल पर लगी पाबंदी हटाने की मांग…
आमगांव : गोंदिया जिले के नवनिर्वाचित विधायकों का भव्य सम्मान समारोह आमगांव राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता सहकारी बैंक के पूर्व संचालक सुरेश बाबू असाटी ने की। इस समारोह में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, अर्जुनी मोरगांव के विधायक राजकुमार बड़ोले, और आमगांव के विधायक संजय पुराम का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच रमेश कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों में गोंदिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,पूर्व विधायक केशव मानकर,भेरसिंह नागपुरे,पूर्व म्हाडा सभापति नरेश माहेश्वरी,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विजय शिवणकर,शिवसेना गोंदिया जिला प्रमुख सुरेंद्र नायडू,भाजपा जिला अध्यक्ष येशुलाल उपराडे,सावल राम मोर, आमगांव तालुका कांग्रेस अध्यक्ष संजय बहेकर, आमगांव एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक अग्रवाल इन सभी अतिथियों ने समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन के साथ की गई। तत्पश्चात मुकेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए राइस मिलर्स एसोसिएशन के कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों और समाजहित में दिए गए योगदानों का विशेष उल्लेख किया।
कार्यक्रम के आयोजन में समिति के निम्नलिखित सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रमोद कटकवार,रितेश अग्रवाल,नरेश उपाध्याय,पप्पू असाटी,नंदकिशोर असाटी,विजय अग्रवाल,बृजेश असाटी,सचिन अग्रवाल,कमाल उपाध्याय,प्रविण गहरवार,सोनू अग्रवाल,बंटी अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,लोकेश अग्रवाल,सोमेश असाटी,मनोज साहू,जवाहर गुप्ता,विनय अग्रवाल इन सभी सदस्यों ने अतिथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
महुआ फूल पर लगी पाबंदी हटाने की मांग : सुरेश बाबू असाटी ने नवनिर्वाचित विधायकों से महुआ फूल पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पाबंदी के कारण महुआ फूल इकट्ठा कर अपनी आजीविका चलाने वाले गरीब और जरूरतमंद लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विधायकों से इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और जल्द समाधान की अपील की।
विधायकों का आश्वासन—व्यापारियों और किसानों को सहयोग का भरोसा : गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने आमगांव नगर परिषद के लंबित मुद्दों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। वहीं, अर्जुनी मोरगांव के विधायक राजकुमार बड़ोले और आमगांव के विधायक संजय पुराम ने व्यापारियों और किसानों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स और व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षिका श्रीमती पूजा दिपेन चौहान ने किया। वहीं, आभार प्रदर्शन का जिम्मा लोकेश अग्रवाल ने संभाला और उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
सम्मान समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन करते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सराहनीय योजना और आयोजन की प्रशंसा की गई।
यह कार्यक्रम व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक साबित हुआ। महुआ फूल पर लगी पाबंदी के मुद्दे को लेकर दिए गए सुझावों और विधायकों द्वारा दिए गए आश्वासनों से क्षेत्र के आर्थिक मुद्दों के समाधान की उम्मीद जागी है।
कार्यक्रम ने राइस मिलर्स और व्यापारिक समुदाय के बीच एकजुटता और समर्पण को दर्शाते हुए आने वाले समय में क्षेत्र के विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत दिए।

