धर्मेंद्र भालेकर को मिला ‘विद्या वाचस्पति’ सम्मान

0
123

काव्य साधना के लिए उज्जैन में सम्मानित

आमगांव : स्थानिय भवभूति महाविद्यालय में अधीक्षक पद पर कार्यरत एवं प्रसिद्ध साहित्यकार धर्मेंद्र भालेकर उर्फ ‘असीम आमगाँवी’ को उनकी काव्य रचनाओं के लिए श्री मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ, उज्जैन द्वारा मानद उपाधि “विद्या वाचस्पति” (पीएच.डी.) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नगरवासियों के लिए गौरव का विषय बन गया है।             धर्मेंद्र भालेकर को इस उपलब्धि पर भवभूति महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं नगर के असंख्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दीं। उनके साहित्यिक सफर को सराहते हुए सभी ने इसे आमगांव के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बताया।
       धर्मेंद्र भालेकर, जो ‘असीम आमगाँवी’ के नाम से साहित्य जगत में प्रसिद्ध हैं, ने अपने काव्यात्मक लेखन से समाज में एक विशेष पहचान बनाई है। उनकी इस सफलता पर आमगांव में हर्ष का माहौल है।

Previous articleनाभिक समाज संघटनेची कार्यकारणी गठित
Next articleगुरुकुल पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न