आमगांव में गोंदिया रोड़ पर एस.टी.के ‘यात्री प्रतीक्षालय’ की माँग तेज

0
142

एन.एच. ५४३ पर यात्री सुविधाओं के अभाव से बढ़ रही परेशानी…

आमगांव : नगर के गोंदिया रोड पर एन.एच. ५४३ पर बस स्टॉप और प्रवासी निवारा (यात्री प्रतीक्षालय) की कमी से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डॉ.अरुण जायसवाल के दवाखाने से चंद्रा लॉन तक जाने वाली बसें जहाँ भी जगह मिलती है, वहीं रुक जाती हैं। इससे यात्री इधर-उधर खड़े रहते हैं और बस के पीछे दौड़ने की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।

अनिश्चित ठहराव से बढ़ रही अव्यवस्था : गोंदिया से आमगांव आने वाली बसें भी थेर के पानठेले से लेकर तिरुपती उपचार केंद्र (कटरे दवाखाना) तक कहीं भी यात्रियों को उतार देती हैं। इससे यात्रियों को बस से उतरने और चढ़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अतिक्रमण बना बाधा : एन.एच. ५४३ पर व्याप्त अतिक्रमण के कारण एस.टी. बसों के लिए अनुरोधित ठहराव (विनंती थाबा) और प्रवासी निवारा का निर्माण नहीं हो सका है। सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा पहले से ही एस.टी. बसों के लिए निश्चित स्थान निर्धारित कर बस स्टॉप और प्रतीक्षालय बनाए जाते तो यह समस्या सामने नहीं आती।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय संगठनों और नागरिकों ने प्रशासन से माँग की है कि—
1. डॉ. अरुण जायसवाल के दवाखाने से चंद्रा लॉन के बीच बसों के लिए निश्चित बस स्टॉप और प्रवासी निवारा का निर्माण किया जाए।

2. गोंदिया से आने वाली बसों के लिए थेर के पान ठेले से लेकर तिरुपती उपचार केंद्र(कटरे दवाखाना) तक निश्चित ठहराव और प्रतीक्षालय बनाए जाएं।

जगदीश शर्मा (संगठन मंत्री, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, शाखा आमगांव) के नेतृत्व में इस माँग को लेकर गढ़चिरोली/चिमूर क्षेत्र के सांसद डॉ. किरसान को ईमेल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने की माँग की है ताकि यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें।

Previous articleचिरचाळबांध शाळेत गणवेश वाटप सोहळा उत्साहात संपन्न
Next articleनववर्षासोबत गडचिरोलीत विकासाची नवी पहाट,पोलीस दलाला ५ बस, १४ चारचाकी, ३० मोटारसायकलीचे ‍लोकार्पण.